प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय परिषद में महिला थाना के द्वारा महिला जागरूकता सेमिनार
अररिया के प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय परिषद में महिला थाना के द्वारा महिला जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए जागरूक किया गया
मोके पर महिला थाना अध्यक्ष मेनका रानी ने कहा की पहले कहा जाता था की प्रत्येक सफल पुरुष के पीछे एक महिला का हाथ होता है लेकिन अब यह परिभाषा बदल गई है अब कहा जाने लगा है कि प्रत्येक सफल कार्य के पीछे एक महिला का हाथ होता है।
उन्होंने कहा कि बच्चियाँ आप को आने-जाने के रास्ते में अथवा कार्य स्थल या फिर घर के आसपास कहीं कोई मनचला परेशान करे, तो घबराएं कदापि नहीं. ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दें.
इस दौरान उनके द्वारा 9264 292227 नंबर देकर शिकायत दर्ज करने का आह्वान की गया।
मौके पर प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती फरहत परवीन महिला थाना अध्यक्ष मेनका रानी, एएसआई महेश प्रसाद यादव, वरीय शिक्षक डॉ युगेश झा, मो आरिफ आलम, प्रकाश कुमार झा, मधुकांत प्रसाद, साइसता अंजुमन, रानी कुमारी के अलावे दर्जनो स्कूली बच्चियाँ मौजूद थी