किसानों को केंद्र सरकार की सौग़ात ।
बिहार के किसानों को उनके खाते में सरकारी योजना की सातवीं किश्त 14 मई को डाल दी गयी है और इसके लिए बिहार सरकार के मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि 80 लाख 51 हजार 549 किसानों को उनके खाते में dbt के माध्यम से 1610 करोड़ रुपये भेजी गई है।कुल राशि किसानों के खाते में 7 हजार 521 करोड़ 25 हजार रुपये भेजी गई है।80 लाख 37 हजार किसान लाभान्वित हुए है।किसानों को खेती में जो भी जरूरी सामानों खाद,बीज उपकरण की जरूरत होती है किसान इन पैसों से उन्हें खरीदते है।