रिंटू सिंह हत्याकांड: मंत्री के भतीजा के घर चिपकाया गया इश्तेहार, जल्द हो सकती है कुर्की
सरसी में पूर्व जिला परिषद सदस्य रिंटू सिंह की हत्या के 4 दिन बाद पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी आशीष सिंह उर्फ अठिया और सुदेश सिंह के घर पर इश्तेहार चिपकाया है. बनमनखी एसडीपीओ कृपाशंकर आजाद ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट लेकर दोनों आरोपियों के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है. इसके बावजूद वह हाजिर नहीं हुआ या गिरफ्तारी नहीं हुई तो जल्द ही उनके घरों की कुर्की की जाएगी. बता दें कि गत 12 नवंबर को सरसी थाना के पास ही शाम 5 बजे के आस-पास पूर्व जिला परिषद सदस्य रिंटू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.इस हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि एक युवक जो मंत्री लेसी सिंह का भतीजा बताया जाता है, वह कई लोगों के सामने रिंटू सिंह को जाकर गोली मारता है. रिंटू सिंह वहीं गिर जाता है. इसके बाद फिर वह दोबारा जाता है और दो और गोली नजदीक से उन्हें मारता है. इसके बाद वह सबके सामने से गोली मारकर फरार हो जाता है.