खिलाडियों की सरकार से Appeal, Park और Stadium को खोलने की मांग |
बिहार के खिलाडियों ने सरकार से मांग किया की वह जल्द ही पार्क और स्टेडियम को खोला जाय। खिलाडियों का कहना था बंद होने के कारन हमलोग प्रैक्टिस नहीं कर रहे है | घर में हमलोग ठीक से प्रैक्टिस नहीं कर सकते है जिससे हमारी स्पोर्ट्स दिन प्रति दिन ख़राब होती जा रही है। इसलिए सरकार से हमारी मांग है की सरकार इसपर गंभीरता से बिचार करे और पार्क एबं स्टेडियम को जल्द खोला जाय जिससे हम खिलाडी प्रैक्टिस करके अपने गेम को सुधार सके |