फिल्मी स्टाइल में लुटेरों ने मचाया तांडव, इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर की दुकानों में लूट

फिल्मी स्टाइल में लुटेरों ने मचाया तांडव, इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर की दुकानों में लूट

बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया और हथुआ थाना क्षेत्र में अधिकारी बताकर आए लुटेरों ने अलग-अलग ज्वेलर्स दुकानों में घुसे और लूटपाट कर चलते बने. पुलिस अब सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर लुटेरों को पकड़ने में जुटी है.पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पहली घटना फुलवरिया थाने के कोयलादेवा बाजार स्थित आर के ज्वेलर्स दुकान में हुई. दो की संख्या में आए लुटेरे सुबह करीब 11 बजे खुद को बिहार सरकार का अधिकारी बताकर दुकान में प्रवेश किया और फिर हथियार के बल पर ज्वेलर्स दुकान से आभूषण लूटकर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.फुलवरिया के थाना प्रभारी अशोक कुमार ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दी. उन्होंने बताया कि ज्वेलर्स दुकान तथा आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर मिली तस्वीरों के जरिए लुटेरों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.