JDU सांसद कौशलेंद्र ने दिया नीतीश कुमार को नालंदा से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर, कहा- जरूर बनेंगे PM

JDU सांसद कौशलेंद्र ने दिया नीतीश कुमार को नालंदा से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर, कहा- जरूर बनेंगे PM

 नीतीश कुमार पीएम मेटीरीयल है, यह बात जनता दल युनाइटेड  के नेता एक सुर में बोलने लगे हैं. लेकिन अब इससे एक कदम आगे बढ़ कर नालंदा से पार्टी के सांसद कौशलेंद्र ने नीतीश कुमार को नालंदा से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है.कौशलेंद्र ने कहा कि अगर नीतीश कुमार चाहें तो लोकसभा चुनाव के लिए मैं अपनी संसदीय सीट नालंदा छोड़ने को तैयार हूं. मैं उनसे आग्रह करता हूं कि वो सिर्फ तय कर लें चुनाव लड़ने के लिए, उन्हें एक दिन भी चुनाव प्रचार करने के लिए नालंदा आने की जरूरत नहीं पड़ेगी.नालंदा के सांसद ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे. यही नहीं, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बेहतर हैं नीतीश कुमार. जब गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो नीतीश कुमार भी बिहार के सबसे लंबे समय से मुख्यमंत्री हैं, इसलिए वो प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकते.