बिहार-झारखंड के युवाओं के पास इनकम टैक्स विभाग में नौकरी हासिल करने का मौका, निकली बंपर वैकेंसी

कार्यालय प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त भुवनेश्वर ने इनकम टैक्स इंस्पेक्टर , स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 और टैक्स असिस्टेंट के लिए आवेदन मांगे हैं. हालांकि ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के माध्यम से की जाएगी. ऐसे में उम्मीदवार 30 सितंबर 2021 तक ऑफलाइन मोड के माध्यम से आयकर भुवनेश्वर भर्ती 2021 के लिए आवेदन दे सकते हैं. इस नोटिफिकेशन के अनुसार मल्टी टास्किंग स्टाफ के 4 पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 का एक पद, टैक्स असिस्टेंट के 7 पद और इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के 3 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.वेतन की बात करें तो चयनित उम्मीदवार को एमटीएस के पद पर पे लेवल 1 के तहत 18,000 से 56,900 रुपए महीने तक सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर पे लेवल 7 के अनुसार 44,900 से 1,42,400 रुपए महीने तक सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा टैक्स असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर के पद पर पे लेवल 4 के तहत 25,500 से 81,100 रुपए महीने तक सैलरी दी जाएगी.
शैक्षिक योग्यता
- एमटीएस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास होना चाहिए.
- इसके अलावा इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से ग्रेजुएट होना जरूरी है.
- टैक्स असिस्टेंट के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना जरूरी है.
- आप को बता दें कि ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत हो रही है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य या देश का प्रतिनिधित्व किया है, वो भी आवेदन दे सकते हैं.