सरकार के आगे झुकने को सफाई कर्मचारी संघ नहीं तैयार, मांगों पर जेल जाने को तैयार
बिहार के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल सातवें दिन भी जारी है. नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ कर्मचारी संघ की दो दिनों की बातचीत सफल नहीं रही. इधर नगर निगम सफाई कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. वहीं, सफाई कर्मचारी संघ ने घोषणा कर दी है कि वो सरकार की दमनकारी नीतियों के आगे नहीं झुकेंगे. सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर जेल जाने के लिए भी तैयार हैं. नगर विकास और सफाई कर्मचारियों के बीच बैठक सफल नहीं हुई है. सफाई कर्मचारी नियमित करने और वेतन कम से कम 18 से 21 हजार करने की मांग पर अड़ गए हैं. नगर विकास विभाग ने मामले को वित्त विभाग का बताकर मामले से पल्ला झाड़ लिया है. अब मामले पर बातचीत वित्त विभाग के स्तर पर हो सकती है. फिलहाल अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. सफाई कर्मचारी संघ को लीड कर रहे चंद्रप्रकाश ने कहा है कि एक स्तर पर जो बात चल रही थी, अब वो खत्म हो चुकी है. नगर विकास विभाग ने साफ कर दिया कि ये मामला उनके स्तर पर नहीं सुलझेगा. मामला वित्त विभाग के स्तर से ही सुलझेगा. अब हमें वित्त विभाग के फैसले का इंतज़ार रहेगा. जब तक फैसला नहीं होता है, सफाई मजदूर स्ट्राइक पर रहेंगे. सरकार अगर आंदोलन को दबाने की कोशिश करेगी तो हम जेल जाने के लिए तैयार. पहले भी जेल गए हैं, तो इस बार भी जाएंगे. सफाई मजदूर समूह घ के कर्मचारी नहीं बनेंगे तो क्या शिक्षा विभाग और वित्त विभाग के कर्मचारी बनेंगे. हम हर स्तर की लड़ाई के लिए तैयार.