गया में तीन करोड़ का ब्राउन शुगर बरामद, पुलिस ने सप्लायर्स को फिल्मी अंदाज में दबोचा

गया में तीन करोड़ का ब्राउन शुगर बरामद, पुलिस ने सप्लायर्स को फिल्मी अंदाज में दबोचा
गया. बिहार की गया पुलिस ने फिल्मी अंदाज में ड्रग्स सप्लायरोंको भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गया पुलिस को काफी दिनों से मानपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर के खरीद बिक्री के मामले की जानकारी मिली थी लेकिन जब पुलिस छापेमारी करती थी तो पहले से ही अपराधी फरार हो जाते थे. गया के एसएसपी आदित्य कुमार ने स्पेशल टीम गठित कर तीन दिनों की छापेमारी में बड़ी कामयाबी हासिल की.पुलिस की विशेष टीम ने इस दौरान लगभग तीन करोड़ रुपए मूल्य का 2 किलो 200 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त करते हुए तीन सप्लायरों को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल भी जब्त किया है. तीनों अपराधी गया जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं जिनमें सूरज कुमार, सुमन कुमार उर्फ लोकेश एवं आलोक कुमार शामिल हैं. इन लोगों के पास ब्राउन शुगर के 2 पैकेट जिसका वजन 2 किलो 200 ग्राम था मिला है.