शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ीं, मुंबई पुलिस को इनके खिलाफ चीटिंग की तीन और शिकायतें मिलीं
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुसीबत बढ़ सकती है। मुंबई पुलिस को उनके खिलाफ चीटिंग की तीन और शिकायतें मिली हैं। इससे पहले उनके खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में चीटिंग का मामला दर्ज हो चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक, नितिन बराई नाम के शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई है। बांद्रा पुलिस ने शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 406, 409, 420, 506, 34 और 120 (B) के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है।