संजय दत्त का ऐतिहासिक रोल:पृथ्वीराज के काका कन्ह, उनके सामने जो मूंछों पर ताव देता उसे चीर देते थे इसलिए बंधी रहती थी आंख पर पट्टी
अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर में 58वें सैकंड पर एक फ्रेम में संजय दत्त दिखाई देते हैं, लेकिन साइड पोज में। उनकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई है। दरअसल, फिल्म में संजय दत्त पृथ्वीराज चौहान के चाचा यानी 'काका कन्ह' का रोल निभा रहे हैं। फिल्म में अगर काका कन्ह का रोल विस्तार से दिखाया गया तो इनकी वीरता के बारे में असली कहानी पता चलेगी।
काका कन्ह के बारे में मशहूर है कि इनका प्रण था कि मेरे सामने यदि किसी ने अपनी मूंछ पर हाथ भी रखा तो फिर चाहे वो कोई भी व्यक्ति क्यों न हो, मैं उसका सिर काट दूंगा या स्वयं मर जाऊंगा। इसी प्रण के कारण उनकी आंखों पर बंधी पट्टी के बारे में एक घटना है।
राजस्थान के एक राजा भीमसेन से जान बचाकर सामंत सारंग देव के ये सातों पुत्र प्रताप, अमर, गोकुल, गोबिंद, हरि, श्याम और भगवान अजमेर महाराज सोमेश्वर चौहान (पृथ्वीराज चौहान के पिता) की शरण में जा पहुंचे।
महाराज सोमेश्वर ने उनका बहुत आदर सत्कार किया, उन्हें गांवों के पट्टे और सरोपा भी दिए। एक दिन राज दरबार में अनहोनी घट गई। दरबार में उस समय महाभारत का प्रसंग चल रहा था और योद्धाओं के शौर्य का बखान हो रहा था। जोश में प्रताप सिंह ने अपनी मूंछ पर ताव दिया। उन्हें पृथ्वीराज के काका और सोमेश्वर के भाई कन्ह चौहान की प्रतिज्ञा का पता नहीं था कि उनके सामने अगर कोई मूंछ पर ताव देगा, तो वे उसे जिन्दा नहीं छोड़ेंगे।
कन्ह के सामने जैसे ही प्रताप ने मूंछ मरोड़ी वैसे ही कन्ह ने तलवार का इतना ताकतवर वार किया कि प्रताप सिंह का शरीर जनेऊ के आकार में तिरछा कंधे से कमर तक दो टुकड़े हो गया। यह देखकर प्रताप के बाकी 6 भाई भी कन्ह पर टूट पड़े और दरबार रणभूमि बन गया।