तेजस्वी- तेज प्रताप पर बीजेपी का तंज, संजय जायसवाल बोले- राज परिवार में सिंहासन के लिए टकराव होता है
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। यह बात किसी से छिपी भी नहीं है। ऐसे कई मौके पर तेज प्रताप यादव ने यह जाहिर कर दिया है कि वे अब अर्जुन के लिए कृष्ण की भूमिका में नहीं है। उपचुनाव में दोनों सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर में पार्टी की हार के बाद तेज प्रताप ने यह साफ कर दिया था तेजस्वी नहीं संभले तो वे मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। दोनों भाइयों के बीच के मनमुटाव को लेकर अब बीजेपी ने भी तंज कसा है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि आरजेडी राजपरिवार है। सियासी विरासत को लेकर लालू यादव के दोनों बेटों में चल रहा मनमुटाव किसी से छिपी नही हैं। ऐसे में अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी लालू परिवार पर तंज कसा है। संजय जायसवाल ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल राज परिवार है। राज परिवार में शुरू से ही यह परंपरा रही है कि सिंहासन के लिए भाइयों में टकराव होता आया है। किसी ना किसी रूप में राष्ट्रीय जनता दल भी एक राजा परिवार है और ये राजपरिवार का टकराव है।