छपरा में महिला रेलकर्मी की निर्मम हत्या, तीन दिन तक क्वार्टर में पड़ी रही लाश

छपरा में महिला रेलकर्मी की निर्मम हत्या, तीन दिन तक क्वार्टर में पड़ी रही लाश

 छपरा के सोनपुर में एक महिला रेलकर्मी की निर्मम तरीके (Brutal Murder) से हत्या कर दी गई. हत्या की इस वारदात को सोनपुर रेलवे माइक्रोवेव कॉलोनी में गला रेतकर अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर हरिहरनाथ ओपी पुलिस तथा रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पहुंच गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुटी है.इस संबंध में सोनपुर के एसडीपीओ अंजनी कुमार ने बताया कि लगभग 55 वर्षीय महिला नैना देवी रेलवे की यांत्रिक विभाग के अंतर्गत यहां के रनिंग रूम में सहायक रसोईया के रूप में काम कर रही थी. मृतका का शव देखने से ऐसा प्रतीत होता था जैसे दो-तीन दिनों पहले हत्या की घटना को अंजाम दिया गया हो. हत्या गला रेतकर की गई थी. उन्होंने बताया की मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.दूसरी ओर इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महिला सुनैना देवी वैशाली जिला के अख्तियारपुर के कृष्ण कृष्ण नंदन सिंह की पत्नी थी. उसके पति भी रेलवे में कार्यरत थे. वर्ष 2004 में उनकी मृत्यु के बाद लंबे भागदौड़ के उपरांत उक्त महिला की अनुकंपा पर यहां रेलवे में नौकरी हुई थी. वह रेलवे-गार्ड ड्राइवर के लिए बने सोनपुर के रनिंग रूम में सहायक रसोईया के रूप में कार्यरत थी. उसके पति की दो शादियां थीं.