10 प्रतिशत रंगदारी नही देने पर बाइकर्स गैंग का कहर |
10 प्रतिशत रंगदारी नही देने पर बाइकर्स गैंग का कहर ,,,,ताजा मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र मगध अस्पताल के पास का है जहां कमर्शियल गाड़ी चालको से रंगदारी नही देने पर बाइकर गैंग के सदस्यों ने लोहे के रॉड से सूरज को मारकर किया अधमरा ,,,, बताया जा रहा है की एम्बुलेंस ड्राइवर से रंगदारी लेने को लेकर पहले भी हुई है मारपीट कदमकुआं थाना में मामला हुआ था दर्ज ,,,,घटना एम्बुलेंस ड्राइवर सूरज को घायल पीएमसीएच में भर्ती हालत नाजुक बताई जा रही है ,,,,बीती देर रात पुलिस की करवाई में मारपीट करने वाले एक मुख्य आरोपी को पुलिस सीपी नाम के युवक को हिरासत में लिया है वही पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है