बिहार में फिर से कोरोना विस्फोट ! दिल्ली-मुंबई से आए 69 यात्री कोरोना पॉजिटिव
बिहार में करीब 2 महीने बाद फिर से कोरोना की दहशत देखी जा रही है. अकेले मधुबनी जिले में पिछले तीन दिनों में दिल्ली और मुंबई से आने वाले 65 से अधिक यात्रियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की बात कही जा रही है, हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा फिलहाल पॉजिटिव मरीजों की संख्या को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. मधुबनी के सिविल सर्जन के मुताबिक सोमवार तक मधुबनी रेलवे स्टेशन पर दिल्ली और मुंबई से आने वाले 69 यात्रियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा का कहना है कि पॉजिटिव पाए गए किसी भी यात्री में कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले हैं, लिहाजा सभी को फिलहाल होम आइसोलेशन में रखा गया है. सिविल सर्जन का कहना है कि पॉजिटिव केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी तरह अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच में भी पूरी सावधानी बरती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को नई दिल्ली से आई स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और मुंबई से आई पवन एक्सप्रेस से मधुबनी पहुंचे करीब 35 यात्रियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं.