पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में टिका अभियान सफलतापूर्वक अग्रसर
पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में लगातार टिका अभियान सफलता पूर्वक चलाया जा रहा है .... यहां शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है और वैक्सीन भी 24 घंटे के लिए उपलब्ध कराई है ..... सेंटर पर 18 से 44 और 45+ के व्यक्तियों का टीकाकरण दिया जा रहा है । इन सेंटरों पर पहला और दूसरा दोनों डोज दिया गया ।18 वर्ष से 44 वर्ष के लिए सुबह 9 से शाम 5 बजे तक प्री रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था है तथा शाम 5 बजे से दूसरे दिन 9 बजे तक ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन एवं टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। अर्थात इस आयु वर्ग के व्यक्ति को दिन में 9 AM से 5 PM बजे तक टीकाकरण के लिए अपना निबंधन करा कर निर्धारित स्लॉट के अनुसार केंद्र पर टीकाकरण के लिए जाना होगा। जबकि, शाम 5 बजे से दूसरे दिन सुबह 9 बजे तक ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन एवं टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। वहीं 45 प्लस वाले व्यक्तियों के लिए ऑन स्पॉट निबंधन एवं टीकाकरण की व्यवस्था है।