बीजेपी महानगर जिला के कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न
बीजेपी महानगर जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन रविवार के दिन बिहार की राजधानी पटना में किया गया। इस बैठक में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और बीजेपी के विधायक नंदकिशोर यादव सहित बीजेपी महानगर के तमाम अधिकारी मौजूद थे।
इस बैठक में कोरोना के तीसरे लहर को देखते हुए कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से तैयार रहने के दिशा निर्देश दिए गए है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि जिस तरह से दूसरी लहर में बीजेपी महानगर के कार्यकर्ताओं ने बेहतरीन काम किया है और इसे देखते हुए कार्यकर्ताओं को पूर्ण तरीके से तैयार रहने का दिशा निर्देश दिया है। उन्होनें आगे यह भी कहा कि जिस तरह से विपक्षी वैक्सीनेशन पर भ्रम फैला रहा है उससे भी जवाब देने की रणनीति बनाई जा रही है।