क्या भारत और पाकिस्तान के बीच होगी द्विपक्षीय सीरीज ? आईसीसी ने कहा- हम हस्तक्षेप नहीं करेंगे

क्या भारत और पाकिस्तान के बीच होगी द्विपक्षीय सीरीज ? आईसीसी ने कहा- हम हस्तक्षेप नहीं करेंगे

आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 का समापन हो चुका है और इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप का खिताब उठाया और अब खबर विश्व कप से शिफ्ट होकर भारत पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज पर आ टिकी है। क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा। आईसीसी ने कहा कि द्विपक्षीय सीरीज दो देशों के बीच का मामला है और वह कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता है। दरअसल, टी20 विश्व कप के महामुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हुई थी। जिसके बाद यह संभावना जताई जाने लगी कि दोनों देशों के बीच में द्विपक्षीय सीरीज के जरिए क्रिकेट संबंध में सुधार हो सकता है। ऐसे में दोनों देशों के बीच सीरीज होनी चाहिए।आईसीसी के अंतरिम सीईओ ज्योफ अलार्डिस ने बताया कि आईसीसी टूर्नामेंट्स में जब दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं तो काफी मजा आता है। लेकिन दोनों बोर्ड के बीच रिश्ते ऐसे हैं जिसे आईसीसी प्रभावित नहीं करना चाहता है।