Lion's Club Of Patna Harmony के द्वारा LMC High School में पौधरोपण का हुआ आयोजन
Lion's Club Of Patna Harmony के द्वारा LMC High School में पौधरोपण का हुआ आयोजन
लायंस क्लब ऑफ़ पटना हार्मोनी के द्वारा लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल पटना में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे लायंस क्लब ऑफ़ पटना हार्मोनी की प्रेजिडेंट विदु रानी और उनकी टीम मेंबर सिमा खन्ना, रेखा कसेरा समेत अन्य लोग उपस्तिथ रहे,
वही कार्यक्रम की शुरुवात प्रेजिडेंट विदु रानी और लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल की प्राचार्य शालिनी सिंह ने पौधरोपण कर किया, वही पौधे में पानी डालकर उन्होंने ये सन्देश भी दिया की हमें अपने समाज और आने वाले पीढ़ी के लिए एक स्वच्छ और सुन्दर वातावरण बनाना है, और चारो तरफ हरयाली बनी रहे,
वही इस मौके पर स्कूल के बच्चो ने भी पौधरोपण से जुडी स्लोगन और कलाकृत्या बनाई, साथ ही बच्चो ने भी पौधरोपण किया और कहा की हर वर्ष हमारे स्कूल में पौधरोपण किया जाता है और हम सब इसमे पार्टिसिपेट करते है.