The Kapil Sharma Show छोड़ने के बाद सुनील ग्रोवर कर रहे तरह-तरह के काम, कभी भून रहे भुट्टा तो कभी बारिश में बेच रहे छाते
The Kapil Sharma Show : कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अपनी मस्खरे अंदाज से लोगों को हंसी से लोटपोट कर देते हैं। बता दे की सुनील ग्रोवर 'द कपिल शर्मा शो' को छोड़ चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके वह अपने वीडियोज के जरिए अक्सर फैंस का एंटरटेनमेंट करते नजर आ जाते हैं। अब हाल ही में सुनील ग्रोवर का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुनील सड़क पर भुट्टा भूनते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि भारी बारिश के बीच सुनील ग्रोवर एक ठेले पर बैठे हैं और भुट्टे कोभुनने के लिए तेज-तेज़ पंखा झेल रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए सुनील ग्रोवर ने कैप्शन में लिखा, "दूसरे मिशन की तलाश में। वही सुनील ग्रोवर के इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "धंधे में टिको कुछ दिन बड़े भैया, तब चलेगा, रोज धंधा बदल रहे हो।" तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "भैया जब पक जाए भुट्टा अच्छी तरह तो हमें भी बुला लियो।केवल इतना ही नहीं सुनील ग्रोवर बारिश में सड़क पर छाता भी बेचते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सुनील ग्रोवर सड़क पर बैठे हैं और छाता बेच रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "इतनी बारिश, में . मेरा अपना छाता भी बिक गया
वही आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर एटली कुमार के द्वारा निर्देशित फिल्म 'जवान' में नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहरुख खान और नयनतारा के साथ विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और रिद्धि डोगरा भी लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और थलपति विजय भी कैमियो करते नजर आएंगे। शाहरुख और नयनतारा की यह फिल्म 7 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। वही इस फिल्म का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।