अब इस दिन खुलेंगे पटना के स्कूल, फिलहाल बंद रखने के आदेश, हीट वेव का साइड इफेक्ट
अब इस दिन खुलेंगे पटना के स्कूल, फिलहाल बंद रखने के आदेश, हीट वेव का साइड इफेक्ट
बिहार के लगभग सभी स्कूलों में फिलहाल गर्मी की छुट्टियां चल रही है। एक-दो दिनों में स्कूल खुलने वाले थे। इस बीच भीषण गर्मी और हीट वेव का प्रकोप भी जारी है। इसे देखते हुए पटना के डीएम ने जिले के सभी स्कूलों को आगामी 18 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। बच्चों के हेल्थ को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है.
पटना जिले के 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। पटना डीएम ने जारी आदेश में कहा है कि जिले में अधिक तापमान विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रहे भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना है। इसके मद्देनजर 12वीं तक के सभी सभी स्कूलों को बंद 18 जून तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है। किसी तरह की शैक्षिक गतिविधि नहीं होनी चाहिए। पटना से अलावा भी कई जिलों में निजी स्कूलों ने अपने स्तर से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी है। ज्यादातर प्राइवेट स्कूल 19 जून से खुलने वाले हैं। हालांकि पटना में रविवार शाम को मौसम का मिजाज थोड़ा बदला-बदला जरूर दिखा, मगर इसका असर बहुत ज्यादा नहीं दिखा। सोमवार को दिन की शुरुआत तेज धूप से हुई और दोपहर बाद उमस से लोग परेशान हो जा रहे हैं।