पटना में RJD विधायक रीतलाल यादव के ठिकानों पर छापेमारी, STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के घर के बाहर करीब 1000 की संख्या में पुलिस और फोर्स को तैनात किया गया था। कोर्ट के आदेश पर टीम छापेमारी करने के लिए पहुंची थी। छापेमारी के लिए पुलिस आरजेडी विधायक के दानापुर स्थित आवास पर पहुंची तो आसपास के लोग हैरान रह गए।

पटना में RJD विधायक रीतलाल यादव के ठिकानों पर छापेमारी, STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

बिहार की राजधानी पटना से इस वक्क्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। रीतलाल यादव के दानापुर स्थित आवास के बाहर कई थानों की पुलिस के साथ एसटीएफ भी मौजूद रही। आरजेडी विधायक के घर के बाहर करीब 1000 की संख्या में पुलिस और फोर्स को तैनात किया गया था। कोर्ट के आदेश पर टीम छापेमारी करने के लिए पहुंची थी।

सिटी एसपी पश्चिमी शरत आरएस ने बताया कि विधायक रीतलाल यादव और उनके कुछ साथियों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज हुई थी। उसी मामले में कोर्ट के आदेश के बाद यहां छापेमारी की जा रही है।

छापेमारी के लिए पुलिस आरजेडी विधायक के दानापुर स्थित आवास पर पहुंची तो आसपास के लोग हैरान रह गए। सैकड़ों की संख्या में पुलिस के साथ एसटीएफ भी थी।