Hanuman Jayanti: जहांगीपुरी में नहीं निकलेगी शोभायात्रा, VHP को दिल्ली पुलिस से नहीं मिली मंजूरी
दिल्ली पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) को संवेदनशीलता और कानून-व्यवस्था पर प्रभाव के मद्देनजर हनुमान जयंती पर उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शोभायात्रा निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

Hanuman Jayanti: दिल्ली पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) को संवेदनशीलता और कानून-व्यवस्था पर प्रभाव के मद्देनजर हनुमान जयंती पर उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शोभायात्रा निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।
शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा गया है, शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर दोपहर 12:00 बजे से ए-ब्लॉक से के-ब्लॉक जहांगीरपुरी तक शोभा यात्रा की अनुमति देने के आपके अनुरोध पर विचार किया गया, लेकिन क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा परिदृश्य पर इसके प्रभाव व संवेदनशीलता को देखते हुए इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।