झारखंड राजद प्रदेश अध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर राजद के पलामू कार्यकर्ता और नेता पहुंचे पटना 

झारखंड राजद प्रदेश अध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर राजद के पलामू कार्यकर्ता और नेता पहुंचे पटना 


झारखंड राजद प्रदेश अध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर राजद के पलामू कार्यकर्ता और नेता पहुंचे पटना 

झारखंड के राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव को हटाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के पलामू के कार्यकर्ता और नेता पटना पहुंचे है, वही उनकी मांग है कि झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल आगामी विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाएगी। वही पटना पहुंचे कार्यकर्ताओ ने बताया की पलामू में हम लोगों को सीट मिला था, हम लोगों ने कड़ी मेहनत की लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ने कहीं कुछ मेहनत नहीं किया । वही प्रदेश अध्यक्ष पर गंभीर आरोप भी नेता और कार्यकर्ताओं ने लगाया है, पलामू जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा ने कहा कि मुझे अकारण हटाया गया है, और यही वजह है कि हम लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात करने आए हैं, अपने कार्यकर्ताओं के साथ।

पटना पहुंचे राजद से निलंबित नेता मोहन विश्वकर्मा ने वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव पर राज्य में पार्टी को कमजोर करने, तानाशाही रवैया अपनाने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष बदलने की मांग की है. मिली जानकारी के अनुसार पलामू के दोनों नेताओं की मुलाकात नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से हुई है. उन्होंने दोनों नेताओं की पूरी बात सुनी गई है और इस मामले पर जल्द राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात कर पार्टी हित में फैसला लेने की बात हुई है.