Delhi Weather Update : दिल्ली में आज फिर झमाझम बारिश ! जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

Delhi Weather Update : दिल्ली में आज फिर झमाझम बारिश ! जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

Delhi Weather Update : दिल्ली में आज फिर झमाझम बारिश ! जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में इस बार बारिश ने लोगों को परेशान कर रखी है. पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक इस बार भारी बारिश से हाहाकार मचा है. हिमाचल प्रदेश में बादल फटने के बाद भूस्खलन की घटनाओं ने बेहिसाब जन-धन का नुकसान किया है, तो पहाड़ से बहकर आए पानी ने दिल्ली में भी सैलाब ला दिया है. दिल्ली की यमुना में आए पहाड़ी राज्यों के पानी ने यहां मुसीबत खड़ी कर दी है.  इस बीच मौसम विभाग ने डरावनी भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत के राज्यों में अगले पांच दिनों तक झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 


देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को मध्यम बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी के अनुसार दिल्ली में आज मैग्जीमम टेंपरेचर 33 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंपरेचर 27 डिग्री सेल्सियर  रहने की उम्मीद है. यही नहीं मौसम विभाग ने दिल्ली में येलो अलर्ट भी जारी किया है. बताया गया कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में 18 जुलाई को आसमान में दिनभर बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होगी. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो दिल्ली में और बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. क्योंकि यहां यमुना का पानी कम जरूर हुआ है, लेकिन पानी अभी भी खतरे निशान से ऊपर बह रहा है. ऐसे में निचले इलाकों में पानी कम होने के बजाए बढ़ सकता है. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में आज मिनिमम टेंपरेचर 28 डिग्री सेल्सियस और मैग्जीमम टेंपरेचर 35 डिग्री सेल्सियर रिकॉर्ड किया जा सकता है. राजधानी लखनऊ में गरज के साथ हल्की व मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. जबकि गाजियाबाद में भी बारिश के आसार बन रहे हैं. यहां मिनिमम टेंपरेचर 26 डिग्री और मैग्जीमम टेंपरेचर 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा हरियाणा, उत्तरी पंजाब, दक्षिणी गुजरात, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणी तेलंगाना, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और केरल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.