तेजस्वी यादव भी जा सकते है बाबा बागेश्वर से मिलने, तरेत पाली में हो सकती है मुलाकात
तेजस्वी यादव भी जा सकते है बाबा बागेश्वर से मिलने, तरेत पाली में हो सकती है मुलाकात
पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली में बाबा बागेश्वर उर्फ आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा में लाखों की भीड़ जुट रही है। इसमें आम लोगों के साथ वीआईपी और राजनीति से जुड़े कई चेहरे भी शामिल हैं। अब कार्यक्रम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बाबा बागेश्वर से मिलने के लिए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी जा सकते हैं। यह मुलाकात आज या कल हो सकती है। इससे पहले तेजस्वी यादव के घर पहुंचे बाबा बागेश्वर के प्रतिनिधि ने बताया कि हमलोगों ने गुरूजी से इस संबंध में बात की थी कि क्या डिप्टी सीएम को कथा सुनने के लिए बुलाएं। उन्होंने सहर्ष सहमति दी। जिसके बाद हमलोग डिप्टी सीएम को आमंत्रित करने के लिए आए हुए थे। बाबा प्रतिनिधि ने बताया कि तेजस्वी जी ने हमें आश्वासन दिया है कि वह कार्यक्रम में शामिल होंगे। अब देखना होगा की क्या तेजश्वी यादव बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री से मिलने जाते है या नहीं. बाबा के प्रतिनिधि ने बताया कि तेजस्वी यादव से यह भेंट तरेत पाली स्थित कार्यक्रम स्थल पर ही होगी। तेजस्वी यादव आज भी वहां पहुंच सकते हैं या कल भी। यह अभी तय नहीं है। बाबा प्रतिनिधि ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह के गैर राजनीतिक है। जिसमें सभी पार्टियों के लोग पहुंच रहे हैं।