ICSE 10th Result 2023: 10वीं-12वी का रिजल्ट हुआ जारी, एलएमसी हाई स्कूल पटना के बच्चो ने मारी बाज़ी
ICSE 10th Result 2023: 10वीं-12वी का रिजल्ट हुआ जारी, एलएमसी हाई स्कूल पटना के बच्चो ने मारी बाज़ी
काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की तरफ से आज, 14 मई 2023 को कक्षा 10वीं यानी ICSE Board का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट की घोषणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर की गई है. 10वीं में कुल 98.94% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. छात्र जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह CISCE Board की वेबसाइट cisce.org या cisceresult.in पर जाकर अपनी मार्कशीट ऑनलाइन चेक कर सकते है,वही लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल कंकरबाग पटना के 10वी क्लास के अब्दुल कदीर को 97% राधिका ख़ुशी को 95%कोमल श्रीवास्तव को 94% तथा मोहमद अमान आलम को 94% अंक प्राप्त हुआ, वही 12वी कक्षा के (कॉमर्स संकाय) से तुषार जैन तथा नीरज कुमार अर्पित राज साक्षी तथा अनैशा प्रिय (विज्ञानं संकाय) से बाज़ी मारी, वही स्कूल की प्राचार्य शालिनी सिंह ने आंखे न्यूज़ 24 से बात करते हुए उन्होंने प्रशांता जाहिर की एवं बच्चो के उज्वल भविष्य की कामना की .