Inner Wheel Club Of Patna का 23वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया
Inner Wheel Club Of Patna का 23वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया
इनर व्हील क्लब आफ पटना का 23वां स्थापना दिवस समारोह 13 जुलाई को सम्पन्न हुआ। इनर व्हील क्लब पटना की स्वेता झा ने नई अध्यक्षा (2023-24) श्रुति राम को अंगवस्त्र पहना कर क्लब का चार्टर सौंप कर अपना कार्य भार मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित मंडला अध्यक्ष डा.रागीनी रानी और विशिष्ट अतिथि के रूप में AIIMS की मुख्य रेडियो थेरपीस्ट डाक्टर पिताजी सिंघ की मौजूदगी में किया।
इनर व्हील के अन्तगर्त सुति राम पहले से भी समाज सेवा मे जुड़ी रही है।कुष्ट आश्रम हो चाहे स्लम एरिया, इस बार भी डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन द्वारा दिये गये गोल जैसे नारी सशक्तिकरण बाल शोषण, अनाथअलाय के लिए अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट सरविकल कैंसर का प्रीवेंशन जैसे महत्वपूर्ण कार्य होगे, कार्यक्रम में अतिथि के रूप में District Treasurer Priyaka Kumar और अन्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष और सचिव मौजूद रहीं।