तेजस्वी यादव की होने वाली आभार यात्रा पर उमेश कुशवाहा का तंज कहा जनता अब विश्वास नहीं करने वाली
तेजस्वी यादव की होने वाली आभार यात्रा पर उमेश कुशवाहा का तंज कहा जनता अब विश्वास नहीं करने वाली
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने तेजश्वी यादव पर तंज कस्ते हुए कहा की वो कहीं भी चले जाए लेकिन जनता उनपर अब विश्वास नहीं करने वाली है, विगत लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी महज 4 सीटों पर सिमट कर रह गई ,
आगे उन्होंने कहा की तेजश्वी यादव और लालू यादव ने जनता के बीच अपनी विश्वसनीयता को खो दिया है, अब जनता उनपे विश्वास नहीं करती है. वही आगे उन्होंने बंगलादेश में हुए तख्तापलट को लेकर कहा की ये चिंताजनक है और केंद्र सरकार देख रही है पूरी नज़र है सरकार की इस मामले पर.