पटना में ड्रग विभाग के बड़ी कार्रवाई , एक करोड़ से अधिक की अवैध दवाएं की जब्त
पटना में ड्रग विभाग के बड़ी कार्रवाई , एक करोड़ से अधिक की अवैध दवाएं की जब्त
राजधानी पटना में ड्रग विभाग ने बड़ी कारवाई की है दवा के सबसे बड़े मंडी के गोविंद मित्र रोड के बिहारी साव लेन गली के एक मकान में दबा गोदाम में छापेमारी कर एक करोड़ 18 लाख के दवा को जप्त किया है, और सैंपल के लिए भेज दिया, इस मामले पर ड्रग अधिकारी सचित्तानंद कुमार ने कहा की गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई की है,
और इनके पास लाइसेंस भी नही था, और ये सरकार को राजस्व का भी चुना लगा रहे थे, इनके खिलाफ सीजीएम के यहां आवेदन भेजकर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है, और दोषियों पर कारवाई की जाएगी, साथ ही कहा की अवैध दवा कारोबारी के खिलाफ भी कारवाई की जाएगी