द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर बिहार की राजनीति में शुरू
द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर बिहार की राजनीति में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई है। भाजपा नेताओं ने द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म को बिहार में टैक्स फ्री करने की माँग की है। वहीं राजद ने इसका विरोध करते हुए कहा कि अगर यह फिल्म देश हित में है तो उसे टैक्स फ्री किया जाए नहीं तो सिर्फ कश्मीरी ब्राह्मण के नाम पर फिल्म को टैक्स फ्री करने का समर्थन नहीं किया जाएगा।
वहीं कांग्रेस ने कहा कि हमलोग काश्मीरी ब्राह्मण के साथ है लेकिन bjp को इसपर राजनीति नही करनी चाहिए। कांग्रेस नें आरोप लगाया कि उस समय bjp समर्थित सरकार थी और जगमोहन को राज्यपाल बनाकर भेजा गया था।