धौंस नदी का कटाव जारी आए दिन बाढ अपनी चपेट मे ले सकता है |
मानसून के शुरूआती दस्तक के बाद से हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। बेरहम बारिश ने मानो तो सड़को की सूरत बदल कर रख दिया है।नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर अब लोगो को बाढ़ की आशंका से भयभीत कर रहा है। इस बीच नेपाल से निकलने वाली धौस नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। पानी नदी में पूरी तरह से लबालब भरा हुआ है। जिससे मधुबनी जिला के विशनपुर पंचायत अंतर्गत पकड़ी गांव की ग्रामीण सड़क धौस नदी में समा गया। जिसके वजह से वार्ड एक के 250 परिवारों का संपर्क टूट गया। नदी के कटाव के कारण दर्जनों घर नदी में समाने के कगार पर पहुंच चुका है।