शक्ति यादव का बयान पटना बारिश जलजमाव ।
राजद खेमे के नेता शक्ति यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि केवल 1 दिन के बारिश में पटना के स्मार्ट सिटी का पोल खुल गया , नीतीश कुमार कई वादे किए लेकिन बीते 15 साल में ऐसा एक साल भी एसा नहीं आया जब लोगों को बारिश से डूबना ना पड़ा हो, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तो हाफ पैंट पहन कर सड़कों पर आ गए थे ,,,बारिश में क्या इस तरीके से पटना को स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा,
बताते चलें कि यास तूफान के दस्तक ने बिहार के कई जिलों सहित राजधानी पटना में लगातार हो रही बारिश की मार झेल रहा है ,,मौसम विभाग के जारी अलर्ट के अनुसार अगले 72 घंटो तक बारिश की आशंका जताई गई है ऐसे में यदि सरकार और अधिकारियों के लगातार बैठक में सभी मौजूदा स्थितियों पर चर्चा की गई,,, हालांकि बारिश के कारण जगह जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है