नगर विकास विभाग की बैठक से बिहार के 19 मेयर ने किया बायकॉट
नगर विकास विभाग की बैठक से बिहार के 19 मेयर ने किया बायकॉट
नगर पालिका संशोधन विधेयक 2024 के विरोध में आज नगर विकास विभाग के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर हो रहे कॉन्क्लेव से मेयर और पार्षदों ने बायकॉट किया है, मेयर ने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है, यह विधेयक अफसर शाही को बढ़ावा देगा। इस विधेयक को जब तक सरकार वापस नहीं लगी तब तक मेयर का विरोध जारी रहेगा।
बता दे की जिस बैठक से मेयर ने बायकाट किया उसमें नगर विकास मंत्री और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी दोनों कार्यक्रम में उपस्तिथ थे, इस बीच मेयर ने बायकाट किया। सरकार पर आरोप लगाया की सरकार मौखिक आश्वासन दे रही है, लेकिन जब तक ठोस आश्वासन नहीं मिलता है, तब तक विरोध जारी रहेगा।