नवादा में सरेआम अपराधियों ने शिक्षक को गोली मारकर किया घायल , गंभीर हालत में पटना रेफर
नवादा में सरेआम अपराधियों ने शिक्षक को गोली मारकर किया घायल , गंभीर हालत में पटना रेफर
बेखौफ अपराधियों ने शिक्षक को सरेआम गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उन्हे चिंताजनक हालत में नवादा के सदर अस्पताल में भर्ति कराया गया। यहां गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। बता दें कि नवादा जिले के बुधौल गांव में शिक्षक को सरेआम गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। इसके बाद आनन-फानन में परिवार के लोगों ने नवादा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिंताजनक हालत में ओम प्रकाश को पटना रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि ओमप्रकाश अपने गांव बुधौल के पास खड़े थे। उसी दौरान अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर फरार हो गए। इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है। जानकारी मिलते ही मौके पर नगर थाना पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।