कोरोना को लेकर बिहार सरकार सख्त
महारास्ट्र और बाँकि राज्यों के बाद बिहार में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसको लेकर बिहार सरकार की मुश्किले बढ़ सकती है । बिहार में कोरोना की वापसी की आशंका को देखते हुए नीतीश सरकार ने कुछ गाइड लाइन्स जारी किए है जिसको लेकर सोमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई । इस बैठक में फैसला लिया गया है कि सार्वजनिक जगहों पर होली मिलन समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा, हालांकि घरों में होली मिलन पर रोक नहीं लगाई गई है लेकिन सरकार ने लोगों से एहतियात बरतने को कहा है । वही स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार गंभीर है और उसके साथ साथ सार्वजनिक जगहों पर जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर सख्त निगरानी रखे हुए है | यही नहीं रैंडम जाँच कि व्यवस्था भी शुरु की गई है |