पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया बल/प्रयोग
पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया बल/प्रयोग
शिक्षक अभ्यर्थी की ओर से सोमवार को बीपीएससी कार्यालय को घेरने का प्रयास किया गया. शिक्षक अभ्यर्थी के बीपीएससी कार्यालय पहुंचने से पहले ही बीपीएससी कार्यालय पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी. प्रदर्शन से पहले ही बीपीएससी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई. जैसे ही शिक्षक अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय की ओर बढ़े, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस दौरान दोनों के बीच झड़प शुरू हो गयी.
शिक्षक अभ्यर्थी के उग्र होते प्रदर्शन को देख्रते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसमें कई शिक्षक अभ्यर्थी के घायल होने की भी सूचना है.वही प्रदर्शनकारियों में पूरे राज्य से शिक्षक अभ्यर्थी के शामिल होने की बात कही जा रही है. इनमें महिलाएं और दिव्यांग भी शामिल थे,
छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात की गई थी, दरअसल, बीपीएससी TRI 3 में 1 कैंडिडेट 1 रिजल्ट की मांग को लेकर छात्र नेता प्रदर्शन कर रहे थे, वही पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया था, कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी