पत्नी पूनम ने दी पप्पू देव की चिता को मुखाग्नि, दूसरे दिन भी सहरसा में तनाव की स्थिति
उत्तर बिहार का डॉन रह चुके संजय कुमार उर्फ पप्पू देव सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गया। पत्नी पूनम देव ने मुखाग्नि दी। इस दौरान उसके समर्थकों की आंखें नम दिखी। समर्थकों द्वारा शेरे पप्पू अमर रहे का नारा लगता रहा। अंतिम संस्कार में जिले के विभिन्न इलाकों से सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। जहां अंतिम संस्कार में सैकड़ों समर्थकों की भीड़ लगी रही। वहीं सैकड़ों समर्थकों द्वारा सहरसा- सुपौल मुख्य मार्ग जाम कर प्रदर्शन भी किया जाता रहा। समर्थकों को मलाल था कि जब पप्पू देव की उत्तर बिहार में तूती बोलती थी तब किसी ने उनकी हत्या करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। मगर जब साधु प्रवृत्ति के हो गए तो एक साजिश के तहत पुलिस प्रशासन ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। मालूम हो कि शनिवार की देर रात पुलिस हिरासत में पप्पू देव की मौत हो गई थी। मौत की सूचना मिलते ही समर्थकों में आक्रोश उबाल पर आ गया।
सोमवार को सुबह होते ही समर्थकों की भीड़ बिहरा स्थित सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पर जुटने लगी। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शालिग्राम देव के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों ने दौरमा मोड़ के पास सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग जाम कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया तथा पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। एसडीपीओ संतोष कुमार एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस जवान जाम स्थल पर तैनात दिखे।