पप्पु यादव रात 2 बजे निकले सत्यम हॉस्पिटल पहुचें, ना बेड ,ना ओक्सिजन,ना वेंटिलेटर |
पप्पु यादव रात 2 बजे निकले सत्यम हॉस्पिटल पहुचें,जहां सासाराम जिला के डुमराव निवासी मिथिलेश दुबे जी को पटना में 2 दिनों से वेटिलेटर नहीं मिल पा रहे था तो रात्रि 2:00 बजे सत्यम हॉस्पिटल जाकर जाप सुप्रीमो श्री पप्पू यादव जी ने उनके परिजन से मिले और उन्हें वेंटिलेटर उपलब्ध करवाया । अब परिजन को थोडी राहत मिली है। अभी के समय मे करोना से संक्रमित लोगो को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पूरे बिहार मे हॉस्पिटल मे बेड और ओक्सिजन की भारी किल्लत है। ऐसे में अगर अब भी नही खुद को बचाये करोना से तो आप को भी ऐसी ही मुस्किलों का सामना करना पड़ेगा । हमारी आप से अपील है की बिना काम के घर से बाहर ना निकले, साथ ही कोविड guide line का पालन करे ।