प्रेम कुमार ने पांच दिवसीय नौ साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम का किया उद्घाटन
प्रेम कुमार ने पांच दिवसीय नौ साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम का किया उद्घाटन
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), पटना एवं गया द्वारा गया के गांधी मैदान में पांच दिवसीय नौ साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं गया के विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने किया ,आगे उन्होंने कहा कि इस फोटो प्रदर्शनी-सह- जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा बीते नौ वर्षों के दौरान चलाई गईं नीतियों, योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में फोटो, आंकड़ों एवं सूचनाओं के माध्यम से आमजनों को बताना एवं उन्हें जागरूक करना है.