बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत दुनिया को भले अलविदा कह चुके हो पर उनकी यादें हमारे ज़हन में जिन्दा रहेगी। सुशांत की बहन श्वेता इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहीं है। श्वेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर ही सुशांत और खुद से जुड़े पोस्ट शेयर करती नजर आती हैं। इसी बीच उनकी एक लेटेस्ट तस्वीर ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर वह बीच किनारे मरून कलर की नेटेड ब्रालेट के साथ शॉर्ट स्कर्ट पहने पोज देती दिख रही हैं। तस्वीर में श्वेता काफी बोल्ड नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि, श्वेता सिंह कीर्ति की इस तस्वीर को देखकर सोशल मीडिया पर कई लोग सुशांत सिंह का नाम लेकर ट्रोल करते दिख रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आप एसएसआर के लिए फाइट क्यों नहीं कर रहीं?' तो वहीं एक यूजर लिखता है, 'भाई की आत्मा?' एक लिखता है, 'आप एसएसआर के लिए नहीं लड़ रहे हैं... क्या वह वास्तव में जीवित है।' इस तरह के कई कमेंट्स कर सोशल मीडिया पर यूजर्स श्वेता सिंह से सवाल करते दिखाई दिए।