बिहार के किशनगंज में फिर शुरू हुआ नशा मुक्ति केंद्र
बिहार के किशनगंज में स्थित सदर अस्पताल में संचालित नशा मुक्ति केंद्र को फिर से चालू करने की कवायद शुरू कर दी गई है. बिहार में शराबबंदी के बाद वर्ष 2016 में सदर अस्पताल में लाखों रुपये खर्च कर सदर अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र बनाया गया था. वर्ष 2020 और 2021 में इस केंद्र को कोविड केयर सेंटर बना दिया गया था. अस्पताल के दूसरी मंजिल पर बनाए गए नशा मुक्ति केंद्र के संचालन को लेकर चिकित्सक और पारा मेडिकल स्टाफ की 24 घंटा तैनाती को लेकर रोस्टर तैयार कर लिया गया है. इसे फिर से सक्रिय कर चालू कर दिया गया है लेकिन अभी तक कोई ऐसे आदतन मरीज नहीं पहुंचे हैं.