बिहार विधान परिषद चुनाव में जदयू ने उतारे दो उम्मीदवार, इन नामों पर लगी मुहर
बिहार विधान परिषद चुनाव में जदयू ने उतारे दो उम्मीदवार, इन नामों पर लगी मुहर
बिहार विधान परिषद की 7 सीटों के लिए होने जा रहे चुनाव में जदयू की ओर से 2 उम्मीदवार उतारे गए हैं. जदयू ने मंगलवार को रविंद्र प्रसाद सिंह एवं अफाक अहमद को उम्मीदवार के रूप में घोषित किया गया. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुमार कुशवाहा ने दोनों को पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के रूप में घोषित किया, बता दे की आफाक अहमद वर्तमान में राष्ट्रीय महासचिव हैं और जेडीयू राष्ट्रीय मुख्यालय प्रभारी हैं. वहीं, रविन्द्र सिंह पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। शुरुआती दौर से ही वह दल से पूरी निष्ठा से जुड़े रहे हैं. वही राजद के तीन उम्मीदवार मुन्नी रजक, युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब और अशोक कुमार पांडेय ने विधानसभा पहुंचकर नामांकन किया. वहीं भाजपा के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होनी शेष है.