भाजपा नेताओं ने राजभवन में सौंपा ज्ञापन, सम्राट चौधरी ने कहा CBI से हो पूरे मामले की जांच
भाजपा नेताओं ने राजभवन में सौंपा ज्ञापन, सम्राट चौधरी ने कहा CBI से हो पूरे मामले की जांच
बीजेपी के द्वारा कल गांधी मैदान से विधानसभा तक पैदल मार्च किया गया था, उस दौरान कई कार्यकर्ताओं और नेताओ पर लाठीचार्ज भी किया गया और 1 कार्यकर्त की मौत की खबर भी सामने आई थी, तो वही उसके बाद आज बीजेपी के तमाम विधायक काला दिवस के रूप में मना रहे हैं, इसी कड़ी में भाजपा के तमाम शिर्ष नेता राजभवन पहुंचे जहाँ उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन सौपा
और मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा की हाई कोर्ट के सिटींग कोर्ट से या सीबीआई से इस पूरे मामले की जांच कराई जाए, वही नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा की ये लोकतंत्र की हत्या की गयी है, लोक तंत्र में इस सरकार को विश्वास नहीं है, सदन में विपक्ष को अपनी आवाज़ उठाने नहीं देते और सड़क पर उठाये तो लाठिया बरसाते है, इस सरकार को अब सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है. पूर्व डेपटी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने भी मीडिया से बात कर अपनी बाते रखी है