मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में पहुंचे6 फरियादी कोरोना पॉजिटिव
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में पहुंचे रोहतास के 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जनता दरबार में आने से पहले इनका एंटीजन टेस्ट कराया गया था, जो पॉजिटिव पाया गया. जनता दरबार में लोगों को लाने और ले जाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होती है और मुख्यमंत्री सचिवालय के तरफ से यह निर्देश दिए गए है. जिले में फरियादियों को लाने से पहले उनका कोरोना टेस्ट करवाना था. इन लोगों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद से पूरे जनता दरबार में हड़कंप मचा हुआ है. अब स्वास्थ्य विभाग इनके संपर्क में आए लोगों की जांच कर रहा है.