मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अलीगढ़ को करोड़ की सौगात
मंगलवार के दिन अलीगढ़ को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7,000 करोड़ लागत की 660 मेगावाट हरदुआगंज तापीय विद्युत परियोजना की सौगात दी. साथ ही, UPPTCL के 12 पारेषण उपकेंद्रों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस बीच उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि 'आज कुछ लोगों को भगवान कृष्ण कोस रहे होंगेकि उन्होंने कोई विकास कार्य नहीं किया. साथ ही, एक चीनी मिल खोलने की भी घोषणा की.'
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने जनपद के 2000 छात्र-छात्राओं को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट की सौगात देते हुए कहा कि 'अब सिर्फ स्मार्टफोन नहीं बल्कि जनपद में लाइट भी आएगी.'