राजद व अन्य विपक्षी विधायक बिहार विधानसभा में किया हंगामा
बिहार विधानसभा सत्र में विस अध्यक्ष विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव को 2 मिनट के बोलने का मौका दिया। तेजस्वी यादव ने सदन में कहा कि 23 मार्च को देश भर में लोगों ने देखा कि किस तरह से विधानसभा में विधायकों को पिटा गया। जिसके बाद सत्ता पक्ष के विधायक खड़े हो गये और विरोध करने लगे। सत्ता पक्ष के विधायकों द्वारा विरोध किये जाने के बाद राजद व अन्य विपक्षी विधायक भी खड़े हो गये और हंगामा करना शुरू कर दिया। बड़ी मुश्किल से दोनों पक्ष के विधायकों को शांत कराया गया। स्पीकर ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'विस में हंगामा करने वाले विधायकों पर कार्रवाई की गई है। 23 मार्च को जिस तरह से सदस्य उद्वेलित थे उसके मद्देनजर कठोर निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ा।'
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने स्कूल में प्रबंध समिति नहीं बनने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, 'मेरे विस क्षेत्र में एक भी स्कूल में प्रबंध समिति नहीं गठित की गई है।' भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने तो सरकार की पोल ही खोल दी। ज्ञानू ने कहा, 'हमारे यहां का हेडमास्टर कहता है कि प्रबंध समिति क्या होता है? हम नहीं जानते हैं। स्कूल का पेड़ कटवाकर हेडमास्टर बेंच दिया। हमने डायरेक्टर से शिकायत की तो उसने 10 हजार रू ले लिया। फिर हमने शिकायत की इसके बाद केस दर्ज हुआ।' सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि किसी विद्यालय में प्रबंध समिति का गठन नहीं किया जा रहा।