मंत्री ललित यादव ने भाजपा पर कसा तंज कहा जब सत्ता में थे, तब जंगलराज नहीं दिख रहा था
मंत्री ललित यादव ने भाजपा पर कसा तंज कहा जब सत्ता में थे, तब जंगलराज नहीं दिख रहा था
बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित यादव ने कहां की सरकार बने अभी महज 10-12 दिन हुए हैं, और विपक्ष के लोग अफवाह फैला रहे हैं. उन्होंने कहा की बिहार में कहीं भी दहशत नहीं फैली हुई है, विपक्ष इस तरह की बाते फैला रहे हैं. यदि कोई भी लोग दोषी होंगे तो उसकी जांच होगी और कार्रवाई भी जरूर होगी. जब सत्ता में थे तो जंगलराज नहीं दिख रहा था, अब 15 दिनों में जंगलराज दिखने लगा है. बीजेपी खत्म होने के कगार पर है इसलिए बौखलाहट में उनके नेता बयानबाजी कर रहे हैं.आगे उन्होंने एनआईए की छापेमारी पर कहा कि एनआईए एजेंसी है, कहीं भी छापेमारी कर सकती है. बिहार में सुशासन का राज है और जो भी दोषी होंगे कार्रवाई होगी.संजय जायसवाल के बयानों पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी का सफाया करेंगे इसलिए इनकी छटपटाहट भर गई है, 2024 और 2025 में इन्हे पता चल जाएगा.