नीतीश कुमार ने 61.73 करोड़ की लागत से बने नगरनौसा RCD पथ का किया उद्घाटन
नीतीश कुमार ने 61.73 करोड़ की लागत से बने नगरनौसा RCD पथ का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बाढ़ अनुमंडल के बख्तियापुर पटना फोरलेन के 49वे किलोमीटर के बख्तियापुर प्रखंड़ क्षेत्र के रवाईच गाँव के सामने से चेरो-नगरनौसा आर. सी. डी. पथ का उद्घाटन फीता काटकर किया।
वही मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वित्तमंत्री विजय चौधरी के साथ हरिनारायण सिंह भी मौजूद थे। बताते चलें कि फोरलेन से सटे रवाईच गाँव के समीप से छठी घाट तक करीब 8 किलोमीटर की बनी इस सड़क के निर्माण में 61.73 करोड़ की राशि खर्च की गई है।