'मैं अच्छा हूं या बुरा, 30 दिन बाद जान लेना ''Jawan '' की ग्रैंड पोस्टर रिलीज पर बोले शाहरुख खान, शुरू हुआ काउंट डाउन
'मैं अच्छा हूं या बुरा, 30 दिन बाद जान लेना ''Jawan '' की ग्रैंड पोस्टर रिलीज पर बोले शाहरुख खान, शुरू हुआ काउंट डाउन
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अब इस फिल्म को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है क्योंकि शाहरुख खान ने आज सोशल मीडिया पर एक नया पोस्टर जारी किया है. साथ ही शाहरुख खान ने अपने पोस्टर में फैंस को अपनी फिल्म के इस कैरेक्टर को लेकर खास बात कही है.
शाहरुख ने साथ ही अपने फैंस को 7 सितंबर, 2023 को जवान फिल्म की ग्रैंड रिलीज का वादा किया है. 'जवान' को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ है. इस पोस्टर के साथ शाहरुख खान ने फिल्म से एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें जवान के ढेरों ग्लिंप्स हैं. शाहरुख के फैंस इस वीडियो को देख कर काफी एक्साइटेड हो गए हैं. शाहरुख ने जब 'जवान' का ये पोस्टर शेयर किया तो अपने कैरेक्टर को लेकर उन्होंने कहा- 'मैं अच्छा हूं या बुरा, 30 दिन के बाद जानना.' यानी फिल्म में शाहरुख इस बार निगेटिव रोल में होंगे या निगेटिव बनकर कुछ पॉजिटिव कर जाएंगाे ये जानना काफी दिलचस्प होने वाला है.इसके बाद
एसआरके ने 'जवान' को लेकर एक वीडियो भी शेयर किया. वीडियो को पोस्ट करते हुए शाहरुख ने लिखा- 'टिक टॉक ये वक्त भी निकल जाएगा. वर्ल्डवाइड ये फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हो रही है.' बता दें, 3 भाषाओं में ये फिल्म रिलीज होगी- तमिल तेलुगू और हिंदी बता दें, 'जवान' रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जो एटली द्वारा निर्देशित, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित है. यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.